WhatsApp on how to create a shortcut ! Or, वॉट्सऐप पर शॉर्टकट बनाने का तरीका !
Written By:- Israfil Raeen
कई बार ऐसा होता है कि आप किसी खास दोस्त या परिवार के किसी सदस्य से वॉट्सऐप पर बार-बार बात करते हैं और इसके लिए हर बार आप को whatsaap खोलना पड़ता है जिसमे आप का वक़्त बर्बाद होता है !
इस से छुटकारा पाने का एक तरीका है आप कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट बना सकते हैं अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर इससे होगा ये की आप को बार बार फ़ोन मेनू में जा के व्हाटएप खोलने की ज़रूरत नहीं होगी !
आप जिस भी ग्रुप या कॉन्टैक्ट का सॉर्ट कट बनाना चाहते हैं उसपर पर ज्यादा देर तक प्रेस कीजिए। चाहते हैं उसपर पर ज्यादा देर तक प्रेस कीजिए। इसके बाद ऑप्शन में ऐड कन्वर्सेशन टू शॉर्टकट (Add Conversation To Shortcut Or, Add chat Shortcut) पर क्लिक कीजिए।
ऐसा करने से आपका कॉन्टैक्ट होम स्क्रीन पर आ जाएगा।
No comments:
Post a Comment